• All
  • 227 VIDEOS
227 Stories by Mahima Singh
Asianet Image02:01

ये किसान खेत की तरफ गया पर वापस नहीं लौटा! वहीं कर ली आत्महत्या

Oct 06 2020, 07:54 PM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में एक किसान ने फसल खराब होने के कारण अपने ही खेत में फांसी लगा ली. किसान का नाम दुर्गेश कुमार निषाद (35) बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार निषाद ने चार एकड़ जमीन लीज पर ली थी, जिस पर उन्होंने धान की फसल लगाई थी. लेकिन वह किसी बीमारी के कारण पूरी तरह खराब हो गई और इस वजह से उन्होंने अपनी जान ले लीलोगो ने बताया के वह अपने खेत की तरफ गए और वापस नहीं लौटे, अगले दिन ग्रामीणों ने उन्हें फांसी पर लटके देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसान के पास से एक पत्र बरामद किया गया है. जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह फसल खराब होने को बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Asianet Image01:50

'पीछे तो देखो' वाले अहमद ने पाकिस्तान से सोनू सूद के लिए भेजा क्यूट मैसेज, देखें Video

Oct 01 2020, 08:03 PM IST

सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में लोगों की खूब मदद कर रहें हैं. देश में उनकी तारीफ हो रही है. उन्हें यूएन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी दिया गया है. वह इस समय देश के हीरो बने हुए हैं. उनकी चर्चे देश के साथ-साथ विदेश में भी हो रहीं है. अब उनके लिए पाकिस्तान (Pakistan) से एक क्यूट मैसेज आया है. 'पीछे तो देखो'(Piche Toh Dekho) वायरल वीडियो (Viral Video) से फेमस हुए बच्चे का भी मैसेज आया है. उन्होंने सोनू सूद के काम की तारीफ की है. अहमद इस वीडियो में कहते हैं: "हैलो सोनू सूद (Sonu Sood) सर, कैसे हैं, ठीक है? मैं भी ठीक हूं. मैं अहमद शाह हूं. मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आई लव यू, खुश रहें.". यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है