तापसी पन्नू ने राजू श्रीवास्तव के निधन के सवाल को किया नजरअंदाज, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

स्टैंडअप कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव 21 सितम्बर को दुनिया को अलविदा कह गए। इसी रोज तापसी पन्नू मुंबई में हुई एक फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं, जहां पैपराजी ने उनसे कॉमेडियन के निधन पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बुधवार रात फिल्म 'चुप' (Chup) की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। थिएटर से बाहर निकलने वक्त उन्हें पैपराजी ने घेर लिया तो वे थोड़ी सी घबराई नजर आईं। इसके बाद जब पैपराजी ने उनसे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन पर रिएक्शन मांगा तो पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा, "अरे भाईसाब...एक सेकंड हटिए...ऐसा मत करिए।"  लेकिन जब पैपराजी के लोग पीछे ही पड़ गए तो उन्होंने बड़ा अजीब सा रिएक्शन दिया। तापसी ने कहा, "जाहिरतौर पर बुरा लगता है यार, क्या कहना चाहूंगी।" लेकिन इसके आगे पैपराजी के लोग उनसे सवाल करते रहे और वे उन्हें नजरअंदाज करते हुए वहां से चली गईं।

तापसी का वायरल वीडियो देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "इतनी इम्पोर्टेंस क्यों? ये मीडिया वाले किसी को भी सिर पे बिठा लेते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, ओवरएक्टिंग की दुकान और बदसूरत दिखने वाली एक्ट्रेस।" एक यूजर का कमेंट है, "वह असल में बहुत घमंडी है।" बता दें कि 'चुप' आर. बाल्की की फिल्म है, जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने नहीं आए उनके छोटे भाई, जानिए आखिर क्यों गम की इस घड़ी में भी रहना पड़ा दूर

राजू श्रीवास्तव की मौत का जश्न मनाते हुए कॉमेडियन ने लिखा- 'भाड़ में जाओ', भड़के लोग तो मांग ली माफ़ी

27 साल की सिंगर ने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दिया मंगेतर को धोखा! चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू

 

01:18रेस्टोरेंट में रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं सुहाना खान #shorts01:05Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts05:16Manoj Kumar के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन भावुक, दिखे अभिषेक, सलीम खान-प्रेम चोपड़ा04:20'भारत ने एक रत्न खो दिया', Manoj Kumar को यादकर Raj Babbar ने क्या कहा...09:25Manoj Kumar पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार02:18सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika04:59Sikandar Film: 'भाई! 3-4 दिन निकल जाने दो...' कंट्रोवर्सी के सवाल सलमान खान ने कही बहुत बड़ी बात06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video
Read more