तापसी पन्नू ने राजू श्रीवास्तव के निधन के सवाल को किया नजरअंदाज, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

स्टैंडअप कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव 21 सितम्बर को दुनिया को अलविदा कह गए। इसी रोज तापसी पन्नू मुंबई में हुई एक फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं, जहां पैपराजी ने उनसे कॉमेडियन के निधन पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बुधवार रात फिल्म 'चुप' (Chup) की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। थिएटर से बाहर निकलने वक्त उन्हें पैपराजी ने घेर लिया तो वे थोड़ी सी घबराई नजर आईं। इसके बाद जब पैपराजी ने उनसे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन पर रिएक्शन मांगा तो पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा, "अरे भाईसाब...एक सेकंड हटिए...ऐसा मत करिए।"  लेकिन जब पैपराजी के लोग पीछे ही पड़ गए तो उन्होंने बड़ा अजीब सा रिएक्शन दिया। तापसी ने कहा, "जाहिरतौर पर बुरा लगता है यार, क्या कहना चाहूंगी।" लेकिन इसके आगे पैपराजी के लोग उनसे सवाल करते रहे और वे उन्हें नजरअंदाज करते हुए वहां से चली गईं।

तापसी का वायरल वीडियो देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "इतनी इम्पोर्टेंस क्यों? ये मीडिया वाले किसी को भी सिर पे बिठा लेते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, ओवरएक्टिंग की दुकान और बदसूरत दिखने वाली एक्ट्रेस।" एक यूजर का कमेंट है, "वह असल में बहुत घमंडी है।" बता दें कि 'चुप' आर. बाल्की की फिल्म है, जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने नहीं आए उनके छोटे भाई, जानिए आखिर क्यों गम की इस घड़ी में भी रहना पड़ा दूर

राजू श्रीवास्तव की मौत का जश्न मनाते हुए कॉमेडियन ने लिखा- 'भाड़ में जाओ', भड़के लोग तो मांग ली माफ़ी

27 साल की सिंगर ने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दिया मंगेतर को धोखा! चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू

 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more