इस बार एक्ट्रेस यलो साड़ी में स्पॉट की गईं हैं। ब्लू बार्डर वाली साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलैस ब्लू ब्लाउज़ का ऑप्शन चुना है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan's co-actress Pooja Hegde shows stunning look : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan ) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की चर्चा जोरों पर है। वहीं उनकी को-एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde ) भी लाइम लाइट बटोर रही हैं। पूजा जहां भी नज़र आती हैं पैपराज़ी उन्हें कैप्चर करना नहीं भूलते हैं । इस बार एक्ट्रेस यलो साड़ी में स्पॉट की गईं हैं। ब्लू बार्डर वाली साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलैस ब्लू ब्लाउज़ का ऑप्शन चुना है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं ।
इस बीच मीडिया में ऐसी अफवाहें हैं कि सलमान खान अपनी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। वहीं उन्हें सलमान की होम प्रोडक्शन की दो फिल्मों के लिए भी साइन किया गया है।
ये भी पढ़ें -
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!