अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए है। बिग बी को जन्मदिन की बधाई देने बड़ी संख्या में फैन्स उनके घर जलसा के बाहर जमा और अपने फेवरेट स्टार के बाहर आने का इंतजार कर रहे है। फैन्स नाच-गा रहे है और हाथों में बैनर लिए है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जो आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे है, उनको बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फैन्स भी बधाई दे रहे है। वहीं, कुछ फैन्स ऐसे भी है जो उनके घर तक पहुंच गए है उन्हें बधाई देने। बिग बी के घर के बाहर का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है उनके फैन्स नाचते-गाते और हाथों में बैनर लिए उनके घर का पूरे जोश में नजर आ रहे है। कोई उनकी फिल्म डॉन के गाने पर कोई सिलसिला के गाने में नाचता नजर आ रहा है। इनमें से कुछ फैन्स ऐसे भी है जो उनके ही गेटअप में नजर आ रहे है। मीडिया फोटोग्राफर्स भी इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद है। आपको बता दें कि बिग बी को जन्मदिन पर अक्षय कुमार, अजय देवगन, सोहा अली खान पटौदी, करन जौहर, अभिषेक बच्चन, भाग्यश्री, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, रितेश देशमुख, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी सहित कई सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है।
ये भी पढ़ें
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन
जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों