SHOCKING: भीड़ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को घेरकर की बदसलूकी, VIRAL हो रहा VIDEO

हानिया आमिर पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें खासतौर पर टीवी सीरियल 'हमसफ़र' के लिए जाना जाता है। हानिया ने इस सीरियल के अलावा 'ना मालूम अफराद 2' और 'परवाज है जुनून' जैसे कई अन्य टीवी सीरियल और 'जनान' जैसी फिल्मों में काम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Amir) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ उन्हें घेरे हुए है और उनका वहां से निकल पाना भी मुश्किल हो रहा है। यहां तक कि लोग उनके साथ बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। हानिया के वीडियो को देखने के बाद उनके साथ ऐसा व्यवहार करने वालों को उनके फैन्स खूब लताड़ लगा रहे हैं।

गुजरांवाला का है वायरल वीडियो

वीडियो पाकिस्तान के गुजरांवाला का है, जहां हानिया किसी इवेंट में शामिल होने गई थीं। इवेंट के बाद जब वे वहां से निकलने लगीं और जैसे ही अपनी कार की ओर बढीं, भीड़ उन पर टूट पड़ी। उनके फैन्स हर हाल में उनके साथ सेल्फी खींचना चाहते थे। बड़ी जद्दोजहद के बाद एक्ट्रेस को वहां से निकाला जा सका।

हानिया के फैन्स लगा रहे लताड़

हानिया के साथ बदसलूकी देखने के बाद उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "मर्द ऐसे कर रहे हैं, जैसे कुत्ते हों गोश्त के पीछे।" एक यूजर का कमेंट है, "इंसानी जाहिल गंवार लोगों की फ़ौज।" एक यूजर ने लिखा है, "लानत है, यह हमारा समाज है।" वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हानिया खुद भी भीड़ के इस तरह के व्यवहार को देखकर नाराजगी जता रही हैं।

और पढ़ें...

मलाइका अरोड़ा की चाल ने किया लोगों को हैरान, VIRAL VIDEO देख पूछ रहे- इसे क्या हुआ?

FLOP होते ही अक्षय कुमार को दिखीं बॉलीवुड की खामियां, बोले- सफल होना है तो करना होगा यह काम

महेश बाबू के पिता कृष्णा अस्पताल में भर्ती, सुपरस्टार ने इसी साल अपनी मां और बड़े भाई को खोया

मलाइका अरोड़ा का पति कहलाना करता था अरबाज़ खान को परेशान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

 

02:08अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट01:37बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट01:46Shirdi Sai Baba के दर पर पहुंचीं एक्ट्रेस Urmila Matondkar , प्रसाद में मिली खास चीज02:10Prayagraj: Tamannaah Bhatia ने परिवार संग लगाई संगम में डुबकी01:07बेटी Malti Marie को सीने से लगा एयरपोर्ट पहुंचीं Priyanka Chopra, क्यों छिपाया चेहरा ?10:32जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि किसे मानते हैं Anupam Kher, कैसे बदल गई Life04:50Bigg Boss 18 Finale : अपने सफर पर बोलीं Chum Darang, बाहर आते ही खोले घर के कई राज01:34Bigg Boss 18 Winner: जीत के बाद करणवीर मेहरा का सबसे पहला रिएक्शन, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब01:16यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला- Watch Video26:34AR Rahman कर रहे इस इंडस्ट्री में वापसी, पत्नी से बेपनाह मोहब्बत की वजह से बनाई ये फिल्म