हानिया आमिर पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें खासतौर पर टीवी सीरियल 'हमसफ़र' के लिए जाना जाता है। हानिया ने इस सीरियल के अलावा 'ना मालूम अफराद 2' और 'परवाज है जुनून' जैसे कई अन्य टीवी सीरियल और 'जनान' जैसी फिल्मों में काम किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Amir) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ उन्हें घेरे हुए है और उनका वहां से निकल पाना भी मुश्किल हो रहा है। यहां तक कि लोग उनके साथ बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। हानिया के वीडियो को देखने के बाद उनके साथ ऐसा व्यवहार करने वालों को उनके फैन्स खूब लताड़ लगा रहे हैं।
गुजरांवाला का है वायरल वीडियो
वीडियो पाकिस्तान के गुजरांवाला का है, जहां हानिया किसी इवेंट में शामिल होने गई थीं। इवेंट के बाद जब वे वहां से निकलने लगीं और जैसे ही अपनी कार की ओर बढीं, भीड़ उन पर टूट पड़ी। उनके फैन्स हर हाल में उनके साथ सेल्फी खींचना चाहते थे। बड़ी जद्दोजहद के बाद एक्ट्रेस को वहां से निकाला जा सका।
हानिया के फैन्स लगा रहे लताड़
हानिया के साथ बदसलूकी देखने के बाद उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "मर्द ऐसे कर रहे हैं, जैसे कुत्ते हों गोश्त के पीछे।" एक यूजर का कमेंट है, "इंसानी जाहिल गंवार लोगों की फ़ौज।" एक यूजर ने लिखा है, "लानत है, यह हमारा समाज है।" वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हानिया खुद भी भीड़ के इस तरह के व्यवहार को देखकर नाराजगी जता रही हैं।
और पढ़ें...
मलाइका अरोड़ा की चाल ने किया लोगों को हैरान, VIRAL VIDEO देख पूछ रहे- इसे क्या हुआ?
FLOP होते ही अक्षय कुमार को दिखीं बॉलीवुड की खामियां, बोले- सफल होना है तो करना होगा यह काम
महेश बाबू के पिता कृष्णा अस्पताल में भर्ती, सुपरस्टार ने इसी साल अपनी मां और बड़े भाई को खोया
मलाइका अरोड़ा का पति कहलाना करता था अरबाज़ खान को परेशान, एक्टर ने खुद किया खुलासा