वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ से एक अनोखी शादी का का वीडियो सामने आया है। जिस देख हर कोई हैरान है। यहां एक एक शख्स ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में शादी कर ली वो भी पूरे गांव वालों के सामने। दोनों लड़कियां, जिनका नाम हसीना और सुंदरी है. दोनों ही दूल्हे चंदू मौर्य को पसंद करती थीं. उन्होंने बस्तर के टिकरा लोहंगा गांव में एक ही मंडप में चंदू से शादी की। चंदू ने कहा, "मैं उन दोनों को पसंद करता था और वे भी मुझे पसंद करती थी. हमने सभी गांव वालों के सामने सहमति से शादी की. हालांकि, मेरी एक पत्नी के परिवार के सदस्य हमारे विवाह समारोह में शामिल नहीं हुए।
वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ से एक अनोखी शादी का का वीडियो सामने आया है। जिस देख हर कोई हैरान है। यहां एक एक शख्स ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में शादी कर ली वो भी पूरे गांव वालों के सामने। दोनों लड़कियां, जिनका नाम हसीना और सुंदरी है. दोनों ही दूल्हे चंदू मौर्य को पसंद करती थीं. उन्होंने बस्तर के टिकरा लोहंगा गांव में एक ही मंडप में चंदू से शादी की। चंदू ने कहा, "मैं उन दोनों को पसंद करता था और वे भी मुझे पसंद करती थी. हमने सभी गांव वालों के सामने सहमति से शादी की. हालांकि, मेरी एक पत्नी के परिवार के सदस्य हमारे विवाह समारोह में शामिल नहीं हुए।