वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मटियारी गांव मे एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। न्यायधानी बिलासपुर से लगे सीपत के मटियारी गांव में एक युवक ने अपने ही मां-बाप, दो भाई और एक बहन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।
वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मटियारी गांव मे एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। न्यायधानी बिलासपुर से लगे सीपत के मटियारी गांव में एक युवक ने अपने ही मां-बाप, दो भाई और एक बहन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चलती गाड़ी के सामने कूदकर खुद को भी खत्म कर लिया है। जिन लोगो की हत्या की गई उसमे दो नाबालिक भी है। सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची गई है और मामले की विवेचना कर रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि आरोपी युवक ने मानसिक अवसाद में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है।