दिल दहलाने वाला यह CCTV फुटेज छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नौसीखिया ड्राइवर कैसे ट्रैक्टर से लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ता गया। ट्रैक्टर पर एक शख्स और बैठा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्लच पर पैर दबा रहा है या ब्रेक पर। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई। कुछ दूर जाकर ड्राइव ने स्टीयरिंग मोड़ी..तब कहीं जाकर ट्रैक्टर एक जगह रुका।
बेमेतरा, छत्तीसगढ़. भीड़भाड़ वाली जगह पर ट्रैक्टर लेकर निकले एक नौसीखिये ड्राइवर ने कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी। इसमें से एक को तो अपनी जान गंवानी पड़ी। दिल दहलाने वाला यह CCTV फुटेज छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नौसीखिया ड्राइवर कैसे ट्रैक्टर से लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ता गया। ट्रैक्टर पर एक शख्स और बैठा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्लच पर पैर दबा रहा है या ब्रेक पर। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई। कुछ दूर जाकर ड्राइव ने स्टीयरिंग मोड़ी..तब कहीं जाकर ट्रैक्टर एक जगह रुका। यह हादसा बेमेतरा-मुंगेली राज्यमार्ग पर बुधवार दोपहर करीब 1.50 बजे हुआ। ट्रैक्टर धीमी गति से राजीव गांधी चौक पहुंचा और ड्राइवर स्टीयरिंग नहीं संभाल सका। वो धीरे-धीरे कई वाहनों को कुचलते हुए आगे बढ़ता गया। इस हादसे में भिलाई निवासी अभयराम गायकवाड़ (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए।