40 घंटे से 10 साल के बच्चे को बचाने की जंग... 500 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद, राहुल के लिए करें दुआ

40 घंटे से 10 साल के बच्चे को बचाने की जंग... 500 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद, राहुल के लिए करें दुआ

Published : Jun 12, 2022, 11:58 AM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 12:27 PM IST

वीडियो डेस्क।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली है  मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि राहुल को सकुशल निकालने की हर सम्भव कोशिश करना है ।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे से प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटना स्थल से हिला नहीं है।

वीडियो डेस्क।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली है  मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि राहुल को सकुशल निकालने की हर सम्भव कोशिश करना है ।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे से प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटना स्थल से हिला नहीं है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर के पिहरिद गांव में घर के ही पास बने एक बोरवेल में 10 साल का मासूम राहुल गिर गया। घटना शुक्रवार की है। राहुल को बचाने जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल के साथ 4 आईएएस,2 आईपीएस,1 एएसपी,2 डिप्टी कलेक्टर,5 तहसीलदार,4 डीएसपी,8 इंस्पेक्टर समेत रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी जान से लगा हुआ है। साथ ही पुलिस के करीब 120 जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इसके अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान दिन रात एक किये हुए हैं ।

राहुल को सकुशल निकलने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा,  स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया जा रहा है । सभी का मिशन सिर्फ एक है..राहुल को सकुशल बाहर निकालना है। कलेक्टर के निगरानी में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी रखी जा रही है। मेडिकल अफसरों से लगातार मशविरा किया जा रहा है। कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में जारी है। सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है। लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है। कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है। इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी

04:49Bastar में बाधा बन रही उफनाती नदी, दवाएं लेकर नाव से गांव-गांव पहुंचा स्वास्थ्य विभाग
04:46Rahul Gandhi की बिहार में 1300 KM की यात्रा, कांग्रेस उजागर करेगी BJP की वोट चोरी
03:07Chhattisgarh ED Raid : पूर्व CM Bhupesh Baghel का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, बर्थडे पर बढ़ी मुश्किलें
03:16Chhattisgarh के पूर्व CM Bhupesh Baghel के घर ED Raids, बाहर समर्थकों की भीड़
09:27Thai Kick Boxing: Naxal से Knockout तक Dantewada के बच्चों ने रचा इतिहास!
04:00देश का एक ऐसा गांव, जहां 144 ग्रामीणों ने कर दिया 'देहदान'
03:04सुकमा में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, IG Bastar P Sundarraj ने क्या कुछ बताया...
06:31Bijapur: अमर रहें-अमर रहें...STF के 2 शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि, बिलखता रहा परिवार-पत्नी बेसुध
01:58छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज- Watch Video
01:18Shocking Video: एक बच्चे को संभालते समय पिता से हुई चूक, गोद से थर्ड फ्लोर से नीचे आ गिरा दूसरा बच्चा