छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक वीडियो सामने आया है। जहां डीजल के तालाब मिला तो लोगों में डीजल भरने के लिए दौड़ मच गई। वीडियो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के लाईवलीहुड कॉलेज के सामने का है। क्या है पूरा मामला खबर में जानें
वीडियो डेस्क। भारत में डीजल का तालाब ये खबर सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक वीडियो सामने आया है। जहां डीजल के तालाब मिला तो लोगों में डीजल भरने के लिए दौड़ मच गई। वीडियो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के लाईवलीहुड कॉलेज के सामने का है। जहां डीजल से भरा हुआ एक ट्रक बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गया। जिसके बाद टैंकर से हजारों लीटर डीजल पानी की तरह बहकर पास के खेत में जाकर एक गढ्डे में इकट्ठा हो गया। जैसे ही लोगों के ये पता चला फ्री में डीजल लेने वालों की लाइन लग गई। लोग बर्तन लेकर डीजल भरने के लिए पहुंच गए।