नशे में धुत पुलिसकर्मी ने ढ़ेड साल की बच्ची को सिगरेट से दागा, चेहरे और शरीर पर 50 से ज्यादा जलने के निशान

वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के बालोद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलसर्मी के वहिशीपन ने सारी हदें पार कर दीं। पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर मकान मालिक की ढ़ेड की बच्ची से खुद को पापा बुलवाना चाहता था।

वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के बालोद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलसर्मी के वहिशीपन ने सारी हदें पार कर दीं। पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर मकान मालिक की ढ़ेड की बच्ची से खुद को पापा बुलवाना चाहता था। बच्ची ने नहीं बोला तो कमरे में बंद कर बच्ची को सिगरेट से दागता रहा। बच्ची रोती रही लेकिन पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजा। मां ने बच्ची के रोने की बात सुनी तो कमरे में पहुंची लेकिन पुलिसकर्मी ने मां के साथ भी मारपीट की। बच्ची पूरी रात रोती रही, आंखों में सूजन आ गई। मामला जब थाने में पहुंचा तो डीजीपी ने पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है।  

01:58छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज- Watch Video01:18Shocking Video: एक बच्चे को संभालते समय पिता से हुई चूक, गोद से थर्ड फ्लोर से नीचे आ गिरा दूसरा बच्चा01:53Watch Video: Kartik Purnima पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे CM Bhupesh Baghel01:51छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, सीएम भूपेश बघेल ने किया एक और बड़ा ऐलान01:16मोबाइल को लेकर पैरेंट्स से गुस्सा लड़की ने 90 फीट की ऊंचाई से चित्रकोट वॉटरफॉल में लगाई मौत की छलांग01:36रायपुर में महिलाओं और युवती के बीच बस स्टैंड पर जमकर हुई मारपीट, Viral Video देख लोग बोले- कोई नहीं किसी से कम01:24दंतेवाड़ा नक्सली हमले के शॉकिंग Videos हुए वायरल, ब्लास्ट के बाद भागते दिखे नक्सली01:49राहुल गांधी जिंदाबाद कहा और टूट गया मंच, धड़ाम से नीचे जा गिरे दर्जनों कांग्रेसी नेता01:01कांग्रेस का 85वें महाअधिवेशन में दिखा ऐसा नजारा, सड़कों पर बिछा दी फूलों की चादर00:44VIDEO: एक सीएम का सबसे अभद्र बयान वायरल, भगवा गमछा रखने वालों को बजरंगी गुंडे तक कह डाला