पिता की मूर्ति को देखकर चहक उठी मासूम बेटी, कहा पापा लड्डू खा लो और चूमा गाल

पिता की मूर्ति को देखकर चहक उठी मासूम बेटी, कहा पापा लड्डू खा लो और चूमा गाल

Published : Dec 16, 2019, 05:25 PM ISTUpdated : Dec 16, 2019, 06:04 PM IST

प्यार हमेशा हिंसा से बढ़कर होता है। यह वीडियो इसी का भावुक करने वाला उदाहरण है। नक्सली हिंसा में शहीद हुए अपने पिता की मूर्ति से जब 2 साल की बेटी रूबरू हुई, तो उसका प्यार देखकर कठोर दिल वाले भी रो पड़े।

नारायणपुर, छत्तीसगढ़. हिंसा से किसी को कुछ हासिल नहीं होता। हिंसा से हमेशा कोई अपना ही जान गंवाता है। यह वीडियो एक शहीद और उसकी मासूम बेटी के स्नेह से जुड़ा है। जिस बच्ची को ठीक से अपने पिता का चेहरा भी याद नहीं, उसके लिए पिता की मूर्ति भी किसी भगवान से कम नहीं है। यह तस्वीर हिंसा के बूते देश-दुनिया बदलने वालों के लिए एक सबक है! अपनों को खोने का दर्द क्या होता है, यह तस्वीर यही दिखाती है। यह फोटो निशब्द करता है। 2 साल की उम्र के बच्चे भले ठीक से बोल नहीं सकते। दुनियादारी समझ नहीं सकते, लेकिन दिल तो उनका भी धड़कता है। अपनों के चले जाने की कमी उन्हें भी खलती है।

यह मूर्ति है शहीद सब इंस्पेक्टर मूलचंद्र कंवर की। कंवर 24 जनवरी 2018 को नारायणपुर में हुए एक नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। 13 दिसंबर कंवर का जन्मदिन था। 1986 में कोरबा जिले के घनाडबरी गांव में जन्मे कंवर महज 33 साल की उम्र में अपने फर्ज पर मर मिटे। यह है उनकी दो साल की बेटी। घनाडबरी में कंवर की एक आदमकद मूर्ति स्थापना की गई है। यहां हर साल उनके जन्मदिन पर गांववाले इकट्ठा होते हैं। अपने गांव के बहादुर को नम आंखों से याद करते हैं। इस बार जब शहीद की विधवा अपनी दो साल की बेटी के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंची, तो बेटी मूर्ति के पास जाने की जिद करने लगी। मां उसे लेकर मूर्ति के पास गई। बेटी उछलते हुए मूर्ति से लिपट गई और प्यार करने लगी। यह दृश्य देखकर वो लोग भी रो पड़े, जो खुद को हर परिस्थिति में मजबूत रखते हैं। बता दें कि कंवर ने बीएससी(गणित) के बाद 12 अगस्त 2013 को सब इंस्पेक्टर के पद पर पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग नारायणपुर में हुई थी। 

04:49Bastar में बाधा बन रही उफनाती नदी, दवाएं लेकर नाव से गांव-गांव पहुंचा स्वास्थ्य विभाग
04:46Rahul Gandhi की बिहार में 1300 KM की यात्रा, कांग्रेस उजागर करेगी BJP की वोट चोरी
03:07Chhattisgarh ED Raid : पूर्व CM Bhupesh Baghel का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, बर्थडे पर बढ़ी मुश्किलें
03:16Chhattisgarh के पूर्व CM Bhupesh Baghel के घर ED Raids, बाहर समर्थकों की भीड़
09:27Thai Kick Boxing: Naxal से Knockout तक Dantewada के बच्चों ने रचा इतिहास!
04:00देश का एक ऐसा गांव, जहां 144 ग्रामीणों ने कर दिया 'देहदान'
03:04सुकमा में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, IG Bastar P Sundarraj ने क्या कुछ बताया...
06:31Bijapur: अमर रहें-अमर रहें...STF के 2 शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि, बिलखता रहा परिवार-पत्नी बेसुध
01:58छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज- Watch Video
01:18Shocking Video: एक बच्चे को संभालते समय पिता से हुई चूक, गोद से थर्ड फ्लोर से नीचे आ गिरा दूसरा बच्चा