छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक कार चालक ने बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक करीब 100 मीटर तक बोनट से फंसे युवक को घसीट कर ले गया।
रायपुर, छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक कार चालक ने दो बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों बाइकर्स गिर गए। उनमें से एक तो वहीं सड़क के किनारे जा गिरा। लेकिन कार चालक दूसरे को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। पहले ड्राइवर ने 5 सेकेंड के लिए कार रोकी, लेकिन फिर दौड़ा दी। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो
दरअसल, दर्दनाक हादसे का यह वीडियो शुक्रवार रात रायपुर के अनुपम नगर में हुआ है।आरोपी कार चालक पीयूष जैन को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हादसे के बाद सड़क पर गिरे विनय मांझी को को मामूली चोटें आईं, जबकि ललित देवागंन गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।