यहां की एक लेडी डॉक्टर जनंसख्या बढ़ाने वालों से सख्त नाराज दिखती हैं। अंबेडकर हॉस्पिटल में कार्यरत इस लेडी डॉक्टर ने एक गर्भवती को थप्पड़ दे मारा। कारण, यह उसकी चौथी संतान होगी।
रायपुर. यह वायरल वीडियो अंबेडकर हॉस्पिटल का है। यहां एक लेडी डॉक्टर ने गर्भवती को इसलिए थप्पड़ जड़ दिया, क्योंकि यह उसकी चौथी डिलीवरी है। लेडी डॉक्टर की बदतमीजी के बाद वहां हंगामा हो गया। गर्भवती ने भी डॉक्टर को चार बातें सुना दीं। उसने यहां तक कह दिया कि उसकी मर्जी कितने भी बच्चे पैदा करे। भानु यादव नामक महिला शनिवार को डिलीवरी के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल पहुंची थी। गर्भवती को दो मितानिन(महिलाओं और बच्चों की देखभाल करने वाली कर्मचारी) लेकर आई थीं। महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और लेडी डॉक्टर उस पर बरस पड़ी। इस मामले की शिकायत अस्पताल चौकी में की गई है।