वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक पुलिस अफसर नितिन उपाध्याय ने एक युवक की उसकी मां के सामने ही बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी ने आव देखा ना ताव बस दना दन लाठियों की बारिश कर दी। मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की तो पुलिस कर्मी ने मां के धक्का दे दिया
वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक पुलिस अफसर नितिन उपाध्याय ने एक युवक की उसकी मां के सामने ही बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी ने आव देखा ना ताव बस दना दन लाठियों की बारिश कर दी। मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की तो पुलिस कर्मी ने मां के धक्का दे दिया। ये पूरा वाकया किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। आपको बता दें कि ये इलाका कटेंटमेंट जोन में हैं। जहां घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर का ये अमानवीय चेहरा साफ देखा जा सकता है। कैसे वह आम लोगों को बीच सड़क बर्बरता से पीट रहा है। इस घटना के बाद से रायपुर पुलिस की काफी आलोचना हो रही है।