वीडियो डेस्क। न्याय के नाम पर सियासत करना कोई इन नेताओ से सीखे। ये वीडियो छ्त्तीसगढ़ के श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया का है जिनका एक बयान उनके गले की फांस बन गया है।
वीडियो डेस्क। न्याय के नाम पर सियासत करना कोई इन नेताओ से सीखे। ये वीडियो छ्त्तीसगढ़ के श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया का है जिनका एक बयान उनके गले की फांस बन गया है। मंत्री जी को अपने राज्य में 14 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की वारदात छोटी घटना लग रही है लेकिन वहीं हाथरस कांड पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना पर रमन सिंह ने ट्वीट क्यों नहीं किया। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बच्ची को नशीला पदार्श देकर दुष्कर्म किया गया। इस घटना के बाद राज्य सरकार की किरकिरी हो रही है।