छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक पेट्रोल पंप लूटने पहुंचे तीन लुटेरों की उस वक्त हवा टाइट हो गई, जब एक कर्मचारी रॉड उठाकर लुटेरों पर टूट पड़ा। स्थितियां अपने विपरीत होते देख लुटेरे वहां से 9 दो 11 हो गए। हालांकि जाते-जाते एक लुटेरा कर्मचारी को गोली मार गया।
बेमेतरा. लूट का यह शॉकिंग वीडियो बेमेतरा स्थित अंबिका पेट्रोल पंप का है। गुरुवार रात करीब 1 बजे तीन लुटेरों ने यहां धावा बोला था। उस वक्त केबिन में दो कर्मचारी सो रहे थे। एक बदमाश केबिन का कांच तोड़कर अंदर घुसा। हालांकि कांच टूटने की आवाज से दोनों कर्मचारियों की नींद खुल गई। दो बदमाश खिड़की के बाहर से ही तमंचा ताने खड़े रहे। अंदर घुसे लुटेरे ने एक कर्मचारी को धमकाना शुरू कर दिया। लेकिन दूसरे बहादुर कर्मचारी ने वहां रखी रॉड उठाई और लुटेरे पर पिल पड़ा। अपने साथी को पिटता देख बाहर खड़े लुटेरे ने गोली चला दी। गोली कर्मचारी को जा लगी। इस बीच मौका पाकर लुटेरे वहां से भाग निकले। घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।