इस्लामाबाद। बात-बात पर भारत को तबाह कर देने की धमकी देने वाले पाकिस्तान की दयनीयता, कोरोना वायरस की महामारी के बाद उजागर हो गई है। दुनिया के देश जब महामारी से लड़ने में अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं पाकिस्तान लगातार बड़े देशों से मदद की गुहार लगा रहा है। हैरानी की बात है कि भारत के जवाब में एटम बम बनाने वाले पाकिस्तान की क्षमता वेंटीलेटर बनाने की नहीं है। इमरान ने खुद एक बयान में इस पर अफसोस जताया। इमरान ने कहा, "हमारी बड़ी बदकिस्मती है कि हमारे मुल्क में कोई मुश्किल नहीं था ये चीजें बनाने में। लेकिन हमें ऐसी आदत पड़ी हुई है इम्पोर्ट करने की बाहर से चीजें मंगाने कि, हम ज़्यादातर इक्विपमेंट बाहर से मंगवानी पड़ती है। हम एटम बना सकते हैं तो ये चीजें क्यों नहीं बना सकते। बदकिस्मती से हमने कभी इसपर तवज्जो नहीं दी।" पंजाब में अब तक पांच हजार से ज्यादा केसेस सामने आ चुके हैं। पंजाब प्रांत की हालत सबसे ज्यादा खराब हैं यहां 2400 से ज्यादा कोरोना के मामले पुष्ट हुए हैं। सिंध में भी 1300 से ज्यादा मामले हैं। कोरोना की वजह से अब तक पाकिस्तान में 86 मौतें हुई हैं।
इस्लामाबाद। बात-बात पर भारत को तबाह कर देने की धमकी देने वाले पाकिस्तान की दयनीयता, कोरोना वायरस की महामारी के बाद उजागर हो गई है। दुनिया के देश जब महामारी से लड़ने में अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं पाकिस्तान लगातार बड़े देशों से मदद की गुहार लगा रहा है। हैरानी की बात है कि भारत के जवाब में एटम बम बनाने वाले पाकिस्तान की क्षमता वेंटीलेटर बनाने की नहीं है। इमरान ने खुद एक बयान में इस पर अफसोस जताया। इमरान ने कहा, "हमारी बड़ी बदकिस्मती है कि हमारे मुल्क में कोई मुश्किल नहीं था ये चीजें बनाने में। लेकिन हमें ऐसी आदत पड़ी हुई है इम्पोर्ट करने की बाहर से चीजें मंगाने कि, हम ज़्यादातर इक्विपमेंट बाहर से मंगवानी पड़ती है। हम एटम बना सकते हैं तो ये चीजें क्यों नहीं बना सकते। बदकिस्मती से हमने कभी इसपर तवज्जो नहीं दी।" पंजाब में अब तक पांच हजार से ज्यादा केसेस सामने आ चुके हैं। पंजाब प्रांत की हालत सबसे ज्यादा खराब हैं यहां 2400 से ज्यादा कोरोना के मामले पुष्ट हुए हैं। सिंध में भी 1300 से ज्यादा मामले हैं। कोरोना की वजह से अब तक पाकिस्तान में 86 मौतें हुई हैं।