
8 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: अब Donald Trump के निशाने पर भारत, चीन और ब्राजील, 500 % टैरिफ की तैयारी
8 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। इस बीच भारत, ब्राजील, चीन पर फिर से टैरिफ लगाने की तैयारी जारी है। डोनाल्ड ट्रंप ने इन देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बनाई है। ट्रंप प्रशासन ने इस बिल को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद माना जा रहा है इन देशों को अमेरिकी निर्यात पर 500 प्रतिशत अधिक टैरिफ चुकाना होगा। नेहा सिंह राठौर को राजद्रोह मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। इस पर उन्होंने कहा, "मैंने अभी ऑर्डर नहीं पढ़ा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला मेरी गिरफ्तारी पर रोक का है। यह मेरे लिए अच्छी खबर है। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहती हूं। जब मुझे दूसरा नोटिस आया तब मैं विवेचक के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी। उस दिन सूर्यास्त हो गया था तो मेरा बयान दर्ज नहीं हो पाया लेकिन आगे जो भी प्रक्रिया होगी, मैं उसमें सहयोग करूंगी..."