जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाज को किया आउट, कोरोना के डर से अनोखे अंदाज में मना जश्न

जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाज को किया आउट, कोरोना के डर से अनोखे अंदाज में मना जश्न

Published : Jul 04, 2020, 08:48 PM IST

कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल मैच स्थगित कर दिए गए थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड  ने क्रिकेट को फिर से शुरू करने की पहल की।  इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलती नजर आएगी। जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम बटलर और टीम स्टोक्स के बीच मुकाबला खेला गया। प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल  हो रहा है। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  ने गजब अंदाज में बल्लेबाज को आउट किया। न जिसके बाद उन्होंने अनोखे तरह से जश्न मनाया. जश्न मनाते वक्त उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। उन्होंने कोहनी से कोहनी छूकर जश्न मनाया।
 


वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल मैच स्थगित कर दिए गए थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड  ने क्रिकेट को फिर से शुरू करने की पहल की।  इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलती नजर आएगी। जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम बटलर और टीम स्टोक्स के बीच मुकाबला खेला गया। प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल  हो रहा है। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  ने गजब अंदाज में बल्लेबाज को आउट किया। न जिसके बाद उन्होंने अनोखे तरह से जश्न मनाया. जश्न मनाते वक्त उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। उन्होंने कोहनी से कोहनी छूकर जश्न मनाया।

 8 जुलाई से होगी सीरीज 
वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में 3 टेस्ट की सीरीज खेलना है। इसका पहला मैच 8 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज बगैर दर्शकों के होगी। इसके साथ ही कोरोना के बीच करीब 3 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। पहला टेस्ट 8 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा

03:06INDw vs SLw: शुभमन गिल के किले को भेदने से सिर्फ 62 रन दूर स्मृति मंधाना
03:03न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया, 3 स्टार खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
03:10साल 2025 के 5 यादगार क्रिकेट मोमेंट, जिसे नहीं भूलना चाहेगा कोई फैन
02:44वरुण चक्रवर्ती से नीतीश कुमार रेड्डी तक: 2025 में डेब्यू कर छा गए ये 6 भारतीय क्रिकेटर
03:13Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli की Century पर बोले उनके Coach राजकुमार शर्मा
03:09साल 2026 में रिटायर हो सकते हैं ये 5 बड़े भारतीय क्रिकेटर
02:47IND vs SA 5th T20: ये 5 बड़ी स्ट्रेटजी बदलते ही भारत जीतेगा सीरीज
04:57लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद भड़के फैंस ने मांगे पैसे, गेहूं बेचकर खरीदी थी टिकट
02:59IPL Mini Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख, बोली 14 करोड़ पार- 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कहानी
03:21IND vs SA: इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, रिकॉर्ड देख डरेंगे अफ्रीकी