दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। दिल्ली का ये चुनाव इस बार 8 ट्रेंड की वजह से याद किया जाएगा।
वीडियो डेस्क। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। दिल्ली का ये चुनाव इस बार 8 ट्रेंड की वजह से याद किया जाएगा। इसमें आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली-पान बेहतर अस्पताल और स्कूल का मुद्दा चुनाव में बनाया और अगली सरकार में किए जाने वाले कामों का गारंटी कार्ड भी दिया। भाजपा ने राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा और जहां झुग्गी, वहीं मकान, 5 साल में 10 लाख नौकरियों का वादे के साथ हर घर में साफ पानी देने की बात कही। वहीं कांग्रेस पार्टी ने शीला दीक्षित वाली दिल्ली देने की बात कही।