Video:हरदोई में नरेश अग्रवाल और प्रदेश में योगी से डरता है गुंडा

हरदोई स्थित रसखान पेक्षागृह में आयोजित व्यापारी सम्मेलन के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल हरदोई में नरेश अग्रवाल के नाम से डरता है गुंडा और उत्तर प्रदेश में योगी के नाम से गुंडा भस्म हो जाता है। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि देश मे रहकर जिन्ना को आदर्श मानने का काम नहीं चलेगा। 
 

हरदोई: यूपी विधानसभा चुनाव(UP Vidhansabha Chunav 2022) आते ही नेताओं की ओर से विपक्षियों पर बयानबाजी तेज हो गयी है। इस बयानबाजी के बीच बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने भी सामने आ गए हैं।  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के हरदोई स्थित रसखान पेक्षागृह में आयोजित व्यापारी सम्मेलन के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल (BJP Leader Naresh Agrawal) ने कई बड़े बयान देते हुए विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरदोई(Hardoi) में नरेश अग्रवाल के नाम से डरता है गुंडा और उत्तर प्रदेश में योगी(Uttar Pradesh) के नाम से गुंडा भस्म हो जाता है। उन्होंने अखिलेश यादव(Akhilesh yadav)  पर तंज कसते हुए कहा कि देश मे रहकर जिन्ना को आदर्श मानने का काम नहीं चलेगा। 

'हिंदुस्तान में पाक परस्ती नहीं हिंदुस्तान जिंदाबाद चलेगा'
नरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया और यही हमारी उपलब्धि है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में पाक की जीत पर पटाखे छोड़े जाते हैं, यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। हिंदुस्तान में रहना है तो पाक परस्ती नहीं, हिंदुस्तान जिन्दाबाद चलेगा।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी