गर्लफ्रेंड ने की ऐसी जिद कि BF ने पूरे परिवार को मार डाला, 2 महीने तक पड़ी रहीं लाशे..किसी को भनक तक नहीं लगी

गर्लफ्रेंड ने की ऐसी जिद कि BF ने पूरे परिवार को मार डाला, 2 महीने तक पड़ी रहीं लाशे..किसी को भनक तक नहीं लगी

Published : Jun 30, 2021, 06:31 PM IST

 वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश का देवास जिला जहां जगह जगह दीवारों पर पोस्टर लगे हुए हैं। 5 लोगों की गुमशुदगी के। 3 भाई बहन और उनके माता पिता 13 मई 2021 को रहस्यमई ढंग से गायब हो गए। परिवार के लोगों ने खूब ढूंढा लेकिन 5 लोगों का कहीं पता नहीं चला। पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और शुरु हुई तहतकीकात। कहानी बहुत खौफनाक है। 

 वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश का देवास जिला जहां जगह जगह दीवारों पर पोस्टर लगे हुए हैं। 5 लोगों की गुमशुदगी के। 3 भाई बहन और उनके माता पिता 13 मई 2021 को रहस्यमई ढंग से गायब हो गए। परिवार के लोगों ने खूब ढूंढा लेकिन 5 लोगों का कहीं पता नहीं चला। पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और शुरु हुई तहतकीकात। कहानी बहुत खौफनाक है। कहानी का पटाक्षेप किया उस फोटो ने जो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।  दरअसल ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। जहां इस आदिवासी परिवार की लड़की रुपाली और गांव के दबंग का बेटा सुरेंद्र के बीच सालों से लव अफेयर चल रहा था। रुपाली जब भी शादी की बात कहती सुरेंद्र मुकर जाता। लेकिन इसी बीच सुरेंद्र की शादी कहीं और तय हो गई। रुपाली इस शादी में रुकावट बन रहीं थी।  आरोपी ने रूपाली को रास्ते से हटाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस क्राइम सीन को सुन आप भी शॉक्ड रह जाएंगे। 13 मई की रात सुरेंद्र ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर इस हत्याकांड का प्लान बनाया। इन दोनों ने पांचों का पहले रस्सी से गला दबाया फिर रॉड से सिर पर वार किया। सभी को मारकर  10 फीट गहरे गड्ढे में दफाना दिया। इतना ही नहीं शवों को गलाने के लिए उनके कपड़े हटाकर यूरिया और नमक भी डाला गया। ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई। हत्यारे सुरेंद्र ने पूरे परिवार को मारने के बाद मृतका रुपाली का मोबाइल खुद इस्तेमाल किया। किसी को शक ना इसके लिए वो रूपाली के नंबर से रोज स्टेटस और मैसेज करता रहता था। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब आरोपी ने रुपाली के फोन से उसका एक पुराना फोटो सोशल मीडिया अपलोड कर दिया। यहीं से पुलिस को उस पर शक शुरू हो गया। पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की।। शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो दबंग हुकुमसिंह चौहान के खेत में काम करने वाले एक शख्स से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खेत में दफनाए पांचों शवों के बारे में बताया। जिसके बाद शुरु हुई खुदाई। जहां से एक एक 5 लाशें निकली। इन लाशों की हालत इतनी भयानक थी कि पुलिस भी डर गई। एक ही परिवार के 5 लोगों के नरकंकाल मिले।  पुलिस ने  हुकुमसिंह 25 साल के पोते सुरेंद्र सिंह और उसके छोटे भाई भुरू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने टूट गए और जुर्म कबूलते हुए सारी कहानी बयां कर दी। आरोपियों के लिए फांसी की मांग की जा रही है। 

06:04Ashish Sharma: शादी से 2 माह पहले तिरंगे में लिपटकर पहुंचा बेटा, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम
02:06कफ सिरप से सावधान! भोपाल में क्यों शुरू हुआ कांग्रेस का हल्लाबोल
03:59Indore के Daulatganj में बड़ा हादसा, अचानक गिरी बहुमंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी
03:23PM Modi का 75th Birthday, मध्य प्रदेश में मिला ये स्पेशल गिफ्ट
02:12PM Modi Madhya Pradesh: 'घुटनों पर आया पाकिस्तान' पीएम मोदी ने बताई नए भारत की ताकत
04:30Bhopal के Bairagarh की बेटी Muskan Soni बनीं DSP, पिता चलाते हैं छोटी-सी Mechanic Shop
07:15महिलाओं को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी, BJP ने जमकर सुना डाला
14:37Kumar Vishwas ने Trump के Tariffs मुद्दे पर की खिंचाई, तालियों से गूंजा हॉल
03:30'भागवत, मोदी, योगी... का नाम लेने का था दबाव' साध्वी प्रज्ञा ने बताया मालेगांव ब्लास्ट का बड़ा सच!
03:45Congress Protest: MP विधानसभा में भैंस के सामने बीन बजा कर विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, वीडियो वायरल