वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के धार जिले में कार के पानी में बहने और 300 फीट नीचे खाई में गिरने का मामला सामने आया है। जिसका LIVE वीडियो भी सामने आया है। घटना जिले के नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत ढाल की है। जहां जोगी भड़क झरना काफी प्रसिद्ध झरना है।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के धार जिले में कार के पानी में बहने और 300 फीट नीचे खाई में गिरने का मामला सामने आया है। जिसका LIVE वीडियो भी सामने आया है। घटना जिले के नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत ढाल की है। जहां जोगी भड़क झरना काफी प्रसिद्ध झरना है। यहां पर शनिवार रविवार छुट्टी के दिन मेले जैसा दृश्य दिखाई देता है और भारी संख्या में इंदौर, पीथमपुर, महू और आसपास के जिलों से पर्यटक यहां के प्राकृतिक सौंदर्य नजारा और झरने को देखने आते हैं। आज भी बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे और और झरने का नजारा देख रहे थे तभी अचानक पानी की आवक ज्यादा हो गई और पुलिया पर खड़ी गाड़ियों में से 3 कार पानी में बहने लगीं जिनमें से 2 कारों को तो वहां के लोगों ने बचा लिया लेकिन एक कार पानी में बह गई और करीब 300 फीट गहरी खाई में नीचे जा गिरी।