कोरोना पर सख्ती की बात आई तो एक-दूसरे को अनपढ़ कहने लगे कांग्रेस-बीजेपी, कमलनाथ के नाम पर चिल्ला उठे प्रवक्ता

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश में तेजी से ल रहे कोरोना वायरस एक बार फिर मध्य प्रदेश की विधानसभा में अपने पांव पसारने लगा है। विधानसभा के 4 सदस्यों (विधायक) के साथ 4 मार्शल और एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा (MP Assembly) में चल रहे बजट सत्र पर भी संकट मंडरा गया है। सोमवार को विधानसभा में खास एहतियाद बरता गया। विधायकों की एंट्री से लेकर मीडिया की एंट्री तक हर स्थान पर सख्ती देखी गई। कोई भी विधायक बिना मास्क के विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सका। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोरोना पर सख्ती सिर्फ जनता के लिए है जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं। क्यों जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर पक्ष और विपक्ष पर सवाल किया तो आपस में ही लड़ने लगे। 


ये विधायक कोरोना पॉजिटिव
जिन चार विधायकों की कोरोना रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है, उनमें विधायक अमर सिंह, निलय डागा, देवेंद्र वर्मा और विजय लक्ष्मी साधौ शामिल हैं। इसके अलावा, विधानसभा के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुकें हैं। से में विधानसभा का सत्र स्थगित करने के संकेत मिलने लगे हैं।

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश में तेजी से ल रहे कोरोना वायरस एक बार फिर मध्य प्रदेश की विधानसभा में अपने पांव पसारने लगा है। विधानसभा के 4 सदस्यों (विधायक) के साथ 4 मार्शल और एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा (MP Assembly) में चल रहे बजट सत्र पर भी संकट मंडरा गया है। सोमवार को विधानसभा में खास एहतियाद बरता गया। विधायकों की एंट्री से लेकर मीडिया की एंट्री तक हर स्थान पर सख्ती देखी गई। कोई भी विधायक बिना मास्क के विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सका। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोरोना पर सख्ती सिर्फ जनता के लिए है जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं। क्यों जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर पक्ष और विपक्ष पर सवाल किया तो आपस में ही लड़ने लगे। 


ये विधायक कोरोना पॉजिटिव
जिन चार विधायकों की कोरोना रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है, उनमें विधायक अमर सिंह, निलय डागा, देवेंद्र वर्मा और विजय लक्ष्मी साधौ शामिल हैं। इसके अलावा, विधानसभा के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुकें हैं। से में विधानसभा का सत्र स्थगित करने के संकेत मिलने लगे हैं।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video