एशियानेट से बातचीत में बोले बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस के नेता बस टीवी और ट्विटर पर बचे

एशियानेट से बातचीत में बोले बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस के नेता बस टीवी और ट्विटर पर बचे

Published : Apr 16, 2020, 07:08 PM IST

कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मध्य प्रदेश में कोरोना को को कंट्रोल करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है ? 15 महीने की कांग्रेस की सरकार के बाद बनी बीजेपी सरकार कैसे इस संकट की घड़ी में कार कर रही है ? मध्य प्रदेश में जो पिछली सरकार ने जो अव्यावस्था की उसको सुधारने के लिए क्या-क्या प्लान है।  गरीब तबके के और मिडिस क्लास के लोग है, उनके हित की लिए सरकार क्या कर रही है ? कोरोना से अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी है  कैसे ठीक करेंगे  ? साथ ही वहां के राजनेतिक हालात पर एशिया नेट ग्रुप के CEO अभिनव खरे ने मध्य प्रदेश बीजेपी के दतिया से विधायक नरोत्तम मिश्रा जी से बात की।  इस वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू

वीडियो डेस्क। कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मध्य प्रदेश में कोरोना को को कंट्रोल करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है ? 15 महीने की कांग्रेस की सरकार के बाद बनी बीजेपी सरकार कैसे इस संकट की घड़ी में कार कर रही है ? मध्य प्रदेश में जो पिछली सरकार ने जो अव्यावस्था की उसको सुधारने के लिए क्या-क्या प्लान है।  गरीब तबके के और मिडिस क्लास के लोग है, उनके हित की लिए सरकार क्या कर रही है ? कोरोना से अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी है  कैसे ठीक करेंगे  ? साथ ही वहां के राजनेतिक हालात पर एशिया नेट ग्रुप के CEO अभिनव खरे ने मध्य प्रदेश बीजेपी के दतिया से विधायक नरोत्तम मिश्रा जी से बात की।  इस वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू


कौन है  डॉ. नरोत्तम मिश्रा
डॉ. मिश्रा का जन्म 15 अप्रैल 1960 को ग्वालियर में हुआ था। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एम.ए. के बाद पीएच.डी. की उपाधि हासिल की हैं। मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग में मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजनीतिक जीवन की शुरूआत कॉलेज समय से कर दी थी। वर्ष 1977-78 में उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति में दिलचस्पी दिखाना शुरू की और जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के सचिव बने। छात्रसंघ के सचिव बनने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सन् 1978-80 में म.प्र. भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे। इसके बाद वर्ष 1985-87 में म.प्र. भाजपा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य बने।वे वर्ष 1990 में नवम विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए तथा लोक लेखा समिति के सदस्य रहे थे। इसके बाद डॉ. मिश्रा वर्ष 1990 में विधान सभा में सचेतक भी रहे। वे वर्ष 1998 में दूसरी बार, वर्ष 2003 में तीसरी बार, वर्ष 2008 में चौथी तथा वर्ष 2013 में 5 वीं बार मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए।


कौन हैं अभिनव खरे
अभिनव खरे एशियानेट न्यूज नेटवर्क के सीईओ हैं, वह डेली शो 'डीप डाइव विथ अभिनव खरे' के होस्ट भी हैं। इस शो में वह अपने दर्शकों से सीधे रूबरू होते हैं। वह किताबें पढ़ने के शौकीन हैं। उनके पास किताबों और गैजेट्स का एक बड़ा कलेक्शन है। बहुत कम उम्र में दुनिया भर के सौ से भी ज्यादा शहरों की यात्रा कर चुके अभिनव टेक्नोलॉजी की गहरी समझ रखते है। वह टेक इंटरप्रेन्योर हैं लेकिन प्राचीन भारत की नीतियों, टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था और फिलॉसफी जैसे विषयों में चर्चा और शोध को लेकर उत्साहित रहते हैं। उन्हें प्राचीन भारत और उसकी नीतियों पर चर्चा करना पसंद है इसलिए वह एशियानेट पर भगवद् गीता के उपदेशों को लेकर एक सक्सेजफुल डेली शो कर चुके हैं।अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में प्रासारित एशियानेट न्यूज नेटवर्क के सीईओ अभिनव ने अपनी पढ़ाई विदेश में की हैं। उन्होंने स्विटजरलैंड के शहर ज्यूरिख सिटी की यूनिवर्सिटी ETH से मास्टर ऑफ साइंस में इंजीनियरिंग की है। इसके अलावा लंदन बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में एमबीए (MBA)भी किया है।

06:04Ashish Sharma: शादी से 2 माह पहले तिरंगे में लिपटकर पहुंचा बेटा, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम
02:06कफ सिरप से सावधान! भोपाल में क्यों शुरू हुआ कांग्रेस का हल्लाबोल
03:59Indore के Daulatganj में बड़ा हादसा, अचानक गिरी बहुमंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी
03:23PM Modi का 75th Birthday, मध्य प्रदेश में मिला ये स्पेशल गिफ्ट
02:12PM Modi Madhya Pradesh: 'घुटनों पर आया पाकिस्तान' पीएम मोदी ने बताई नए भारत की ताकत
04:30Bhopal के Bairagarh की बेटी Muskan Soni बनीं DSP, पिता चलाते हैं छोटी-सी Mechanic Shop
07:15महिलाओं को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी, BJP ने जमकर सुना डाला
14:37Kumar Vishwas ने Trump के Tariffs मुद्दे पर की खिंचाई, तालियों से गूंजा हॉल
03:30'भागवत, मोदी, योगी... का नाम लेने का था दबाव' साध्वी प्रज्ञा ने बताया मालेगांव ब्लास्ट का बड़ा सच!
03:45Congress Protest: MP विधानसभा में भैंस के सामने बीन बजा कर विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, वीडियो वायरल