मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में झंडा फरहाने से पहले ही कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में झंडा फरहाने से पहले ही कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया। सड़क पर ही दो कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए, दोनों ने एक दूसरे जो थप्पड़ मारे। यह देख वहां सीएम की सुरक्षा के लिए लगे पुलिस अधिकारी दौड़े और दोनों को अलग किया। इसके बाद सीएसपी डीके तिवारी ने चंदू कुंजीर को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया। अभी साफ नहीं हो पाया है कि दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद क्यों हुआ था।