वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj singh chouhan) से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा है कि शिवराज जी, इस तरह का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj singh chouhan) से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा है कि शिवराज जी, इस तरह का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा। दिग्विजय के ये तल्ख तेवर यूं ही नहीं सामने आए हैं। दरअसल, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे पिछले दो महीने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल रहा है। कल उन्हें शुक्रवार 21 जनवरी की सुबह 11 बजे मुलाकात का समय दिया गया, लेकिन आज मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से उन्हें बताया गया कि सीएम की व्यस्तता की वजह से यह मुलाकात संभव नहीं है।