अफसर खुद देखना चाहते थे कि गांववाले सच बोल रहे या झूठ, अच्छे से आ गया समझ

यह कोई फिल्मी स्टंट नहीं है। यह मध्य प्रदेश की रियल घटना है। नदियों पर पुल न होने से तमाम गांवों के लोग इसी तरह अपनी जान खतरे में डालते हैं।  मप्र के दो गांव  के लोगों ने प्रशासन से इसकी शिकायत की। अफसरों को लगा शायद झूठ होगी। लेकिन जब खुद असलियत जानने पहुंचे, तब जान की कीमत समझ आई।

देवास/इंदौर. इंदौर जिले के सांवेर में सोमवार को कुछ अफसर शिप्रा नदी में डूबते-डूबते बचे। उनकी नाव नदी में पलट गई थी। ये अफसर गांव के हालात का मुआयना करने जा रहे थे।  दरअसल, देवास जिले के हिरली और इंदौर जिले की सांवेर तहसील के सिमरोल गांव के लोग रोज रस्सी के सहारे नदी पार करते हैं। उन्होंने प्लास्टिक की टंकियों को बांधकर एक नाव भी तैयार की है। हिरली गांव के 100 से ज्यादा बच्चे रोज इसी तरह सिमरोल गांव के स्कूल पढ़ने आते हैं। गांव वाले लंबे समय से यहां पुल की मांग करते आ रहे हैं। पिछले दिनों गांववालों विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद कुछ अफसर असलियत जानने सोमवार को गांव जा रहे थे। शिक्षा विभाग के ये अफसर गांववालों की बनाई टेम्परेरी नाव से गांव जाने निकले थे। वे कुछ दूर ही पहुंचे थे कि नाव डगमगाने लगी। इससे पहले कि कोई संभल पाता, वो पलट गई। हालांकि वहां किनारे पर कई लोग मौजूद थे, लिहाजा उन्होंने चारों अफसरों को डूबने से बचा लिया। लेकिन इस घटना के बाद अफसरों को समझ आ गया कि गांववाले कैसे रोज अपनी जान खतरे में डालते हैं।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video