मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक कुत्ते ने मां से बिछुड़े बंदर के बच्चे के लिए जो किया, वो लोगों के लिए एक सबक बन गया है। बंदर के बच्चे को कोई दूसरे जानवर नुकसान न पहुंचाएं, इसलिए कुत्ता उसे अपनी पीठ पर बैठाकर थाने जा पहुंचा। यह कुत्ता थाना परिसर में ही रहता है।
सागर. 'जिसका कोई नहीं होता, उसका ऊपरवाला होता है!' ऐसा ही एक बंदर के बच्चे के साथ हुआ। मामला रहली क्षेत्र के बलेह गांव का है। यह बंदर का बच्चा सागर तालाब में अपनी मां से बिछुड़ गया है। बच्चा भूखा भी था और अपनों से बिछुड़ने के बाद चिल्ला भी रहा था। अचानक उसे यह कुत्ता दिखाई दिया। बंदर का बच्चा कुत्ते के पास पहुंच गया। पहले तो कुत्ता बंदर के बच्चे के साथ काफी देर तक खेलता रहा। फिर उसे अपनी पीठ पर बैठाकर थाना परिसर पहुंच गया। यह कुत्ता थाना परिसर में रहता है। वहां मौजूद थाना प्रभारी अवधेश दुबे ने जब यह देखा, तो उन्हें समझते देर नहीं लगी। वे बंदर के बच्चे को अंदर ले गए और उसे केले खिलाए। थाना प्रभारी ने वन विभाग से संपर्क किया है, ताकि बंदर के बच्चे को उसके झुंड तक पहुंचाया जा सका। आमतौर पर बंदरों को देखकर ही कुत्ते हमलावर हो जाते हैं। लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ।