वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण से पहले कुर्सी पर बैठे-बैठे 70 साल के एक किसान की मौत हो गई।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण से पहले कुर्सी पर बैठे-बैठे 70 साल के एक किसान की मौत हो गई। सिंधिया ने मंच से 2 मिनट का मौन रखा और फिर भाषण दिया। यह मामला रविवार दोपहर करीब 1.10 बजे का है। मांधाता से नारायण पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। सिंधिया उनकी चुनावी सभा के लिए मूंदी आए थे। उनके भाषण से करीब 40 मिनट पहले उंटावद निवासी जीवन सिंह की मौत हो गई। इस सभा का वीडियो भी सामने आया है। वहीं अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसा है।