घरेलू विवाद के बाद पत्नी की शिकायत पर घर पहुंचे पुलिसवाले ने एक शख्स को इतना डराया कि उसने अपनी जान दे दी। पुलिसवाले ने हाथ-पांव तोड़ने की धमकी देकर 10000 रुपए रिश्वत मांगी थी।
अनूपपुर, मप्र: एक पुलिसवाले की धमकी से डरे गरीब शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के खिलाफ घरेलू विवाद पर पत्नी ने पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद एक पुलिसवाला मृतक के घर पहुंचा था। उसने मामला रफा-दफा करने के एवज में 10000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पैसा न देने पर मृतक को थाने ले जाकर हाथ-पांव तोड़ने की धमकी दी गई थी। पुलिसवाले से डरे मृतक ने धान बेचकर पैसों का इंतजाम करने की कोशिश की। हालांकि वो सिर्फ 3000 रुपए का ही इंतजाम कर पाया था। मामला गांव पसला से जुड़ा है। मृतक बेसाहूलाल सिंह के बेटे शिवम ने बताया कि पुलिसकर्मी श्याम शुक्ला ने उसके पिता को धमकाया था। इससे डरकर पिता ने पेड़ पर फांसी लगा ली। टीआई प्रफुल्य राय ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर पुलिसकर्मी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।