वीडियो डेस्क। कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल को फोलो करवाने की जिम्मेदारी है प्रशासन के ऊपर। मध्यप्रदेश के रायसेन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां एक फल का ठेला लगाने वाले शख्स का सीएमओ ने चालान काट दिया। ठेले पर रखी फल सब्जिायां गिरा दी।
वीडियो डेस्क। कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल को फोलो करवाने की जिम्मेदारी है प्रशासन के ऊपर। मध्यप्रदेश के रायसेन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां एक फल का ठेला लगाने वाले शख्स का सीएमओ ने चालान काट दिया। ठेले पर रखी फल सब्जिायां गिरा दी। जिसके बाद सलीम नाम के इस फल विक्रता ने सीएमओ और नगर परिषद के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। उसने सभी अधिकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। अपशब्द भी बोले यहां तक कि सीएमओ को थप्पड़ भी जड़ दिए। बचने के लिए बाकी कर्मचारी यहां से भाग गए तो वहीं सीएमओ अपनी कार में घुस गए। सलीम के हमले से सीएमओ सहित तीन कर्मचारियों को चोटें आई है। उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्द कराया गया है।