मध्य प्रदेश में यहां बना अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला टापू, हनुवंतिया जल महोत्सव का ऐसे उठा सकते हैं लुत्फ


वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश में  हनुवंतिया टापू ने आज देशभर में MP का 'स्विट्जरलैंड' नाम से जगह बना ली है। इंदौर से 170 किलोमीटर दूर स्थिति समुद्र की तरह फैले कुदरत के नजारे को निहारने देशभर से लोग आते हैं।  इंदिरा सागर बांध स्थित हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव शुरु हो रहा है। ये महोत्सव 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगा। इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला टापू है। हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां संचालित हो रही है। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है। यहां पर टैंट सीटी बनाई गई है। जिसका चार्ज देकर आप यहा रह सकते हैं और महोत्सव का आनंद उठा सकते हैं।

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश में  हनुवंतिया टापू ने आज देशभर में MP का 'स्विट्जरलैंड' नाम से जगह बना ली है। इंदौर से 170 किलोमीटर दूर स्थिति समुद्र की तरह फैले कुदरत के नजारे को निहारने देशभर से लोग आते हैं।  इंदिरा सागर बांध स्थित हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव शुरु हो रहा है। ये महोत्सव 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगा। इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला टापू है। हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां संचालित हो रही है। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है। यहां पर टैंट सीटी बनाई गई है। जिसका चार्ज देकर आप यहा रह सकते हैं और महोत्सव का आनंद उठा सकते हैं।


कराई जा रही ये एक्टिविटी 
हनुवंतिया जल महोत्सव के दौरान पैरामोटर शॉर्ट फ्लाइट, पैरामोटर लॉन्ग फ्लाइट, जिप लाइनर, वॉल क्लाइंबिंग, तीरंदाजी, पेंट बाल, लैंड पैरासिलिंग, वाटर पैरासिलिंग, बनाना राइड्स, जेट स्की, हॉट एयर बैलून समेत 18 एक्टिविटी कराई है।


इंदौर से सिर्फ 150 किमी
इंदौर से सिर्फ 150 किमीमूंदी के निकट इंदिरासागर बांध के बैक वॉटर में बना है हनुवंतिया टापू। मप्र पर्यटन विकास निगम ने इसे 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला टापू है। जलाशय में सैर के लिए कू्रज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट के अलावा वूडन कॉटेज और रेस्टोरेंट की सुविधा है। यहां पर्यटक इंदिरासागर बांध, संत सिंगाजी की समाधि और सिंगाजी थर्मल पॉवर स्टेशन की सैर भी कर सकते हैं। टापू पर ठहरने के लिए होटल जैसी सुविधा वाले पांच कॉटेज बने हैं। बैक वॉटर के किनारे कश्मीरी लकड़ी से बने रो-हाऊस और कैंटीन की भी व्यवस्था है। हनुवंतिया टापू इंदौर से 150, खंडवा से करीब 45 किमी व मूंदी से 17 किमी दूर है।


ये है रूट -:
भोपाल से हनुवंतिया- 356 किमी
इंदौर से सनावद - 71 किमी
सनावद से पुनासा - 42 किमी
पुनासा से मूंदी - 24 किमी
मूंदी से सिंगाजी- 07 किमी
 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video