वीडियो डेस्क। शाजापुर जिला मुख्यालय पर पति पत्नी के विवाद में पति ने अपने घर को आग लगा दी जिसमें घर में रखा सारा सामान और पूरा घर जलकर पूरी तरह खाक हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लालघाटी पुलिस मय दलबल के मौका स्थल पहुंची।
वीडियो डेस्क। शाजापुर जिला मुख्यालय पर पति पत्नी के विवाद में पति ने अपने घर को आग लगा दी जिसमें घर में रखा सारा सामान और पूरा घर जलकर पूरी तरह खाक हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लालघाटी पुलिस मय दलबल के मौका स्थल पहुंची। जलते मकान से सामान निकलने की काफी मशक्कत की लेकिन आग तेज होने से सामान नहीं बचा सके आस-पास के रहवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बता दें कि मकान ऊपर पहाड़ी पर होने से फायर ब्रिगेड ऊपर तक नहीं जा सकी तो रहवासियों ने केन, बाल्टियां, बर्तन, भर-भर कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगाने वाला मालिक पति मौका स्थल से फरार है मकान में आग लगाने की शिकायत लेकर महिला लालघाटी थाने पर पहुंच गई है।