वीडियो डेस्क। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। हुनर किसी एक का मोहताज नहीं होता और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये कहावतें आपने खूब सुनी होगीं लेकिन 90 साल की दादी ने इन कहावतों को चरितार्थ किया है। नेशनल हाइवे पर फर्राटे से दौड़ती ये गाड़ी देख रहे हैं आप।
वीडियो डेस्क। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। हुनर किसी एक का मोहताज नहीं होता और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये कहावतें आपने खूब सुनी होगीं लेकिन 90 साल की दादी ने इन कहावतों को चरितार्थ किया है। नेशनल हाइवे पर फर्राटे से दौड़ती ये गाड़ी देख रहे हैं आप। जब आप इसके ड्राइवर को देखेंगे तो चौंक जाएंगे। ये कोई यंग टेलेंट नहीं बल्कि बुजुर्ग हाथों में गाड़ी की स्टेयरिंग है। ये 90 साल की रेशम बाई तवंर हैं जो मध्यप्रदेश के देवास के बिलावली की रहने वाली हैं। दादी को 90 साल की उम्र में ड्राइविंग का शौक चढ़ा तो पूरा कर लिया। जो भी दादी को ड्राइविंग करते देखता है उसकी नजरें ठहर जाती हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौंहान ने दादी के हुनर की तारीफ की है।