90 साल की दादी ने सीखी ड्राइविंग, फर्राटे से दौड़ती कार को देख लोग भी हुए Shocked

वीडियो डेस्क। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। हुनर किसी एक का मोहताज नहीं होता और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये कहावतें आपने खूब सुनी होगीं लेकिन 90 साल की दादी ने इन कहावतों को चरितार्थ किया है। नेशनल हाइवे पर फर्राटे से दौड़ती ये गाड़ी देख रहे हैं आप। 

वीडियो डेस्क। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। हुनर किसी एक का मोहताज नहीं होता और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये कहावतें आपने खूब सुनी होगीं लेकिन 90 साल की दादी ने इन कहावतों को चरितार्थ किया है। नेशनल हाइवे पर फर्राटे से दौड़ती ये गाड़ी देख रहे हैं आप। जब आप इसके ड्राइवर को देखेंगे तो चौंक जाएंगे। ये कोई यंग टेलेंट नहीं बल्कि बुजुर्ग हाथों में गाड़ी की स्टेयरिंग है। ये 90 साल की रेशम बाई तवंर हैं जो मध्यप्रदेश के देवास के बिलावली की रहने वाली हैं। दादी को 90 साल की उम्र में ड्राइविंग का शौक चढ़ा तो पूरा कर लिया। जो भी दादी को ड्राइविंग करते देखता है उसकी नजरें ठहर जाती हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौंहान ने दादी के हुनर की तारीफ की है। 
 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video