वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो एक मॉडल का जो शराब के नशे में सेना की जिप्सी को लात मारे जा रही है। युवती ने पहले जिप्सी को रोका फिर इतनी लात मारीं कि हेडलाइट फोड़ दी। इतना ही नहीं सेना के जवान ने महिला को हटाने की कोशिश की तो जवान को धक्का मार दिया।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो एक मॉडल का जो शराब के नशे में सेना की जिप्सी को लात मारे जा रही है। युवती ने पहले जिप्सी को रोका फिर इतनी लात मारीं कि हेडलाइट फोड़ दी। इतना ही नहीं सेना के जवान ने महिला को हटाने की कोशिश की तो जवान को धक्का मार दिया। हंगामे की सूचना पुलिस को मिली पुलिस आई युवती को थाने ले गई। स्थानीय लोगों का कहना है ये 3 युवतियां थीं। जिसमें से एक ने हंगामा किया। बाकी 2 युवतियां भी थाने पहुंची और अपनी दोस्त को छुड़ाया। पुलिस का कहना है कि ये दिल्ली से ग्वालियर पार्टी करने के लिए आईं थीं। तीनों खुद को मॉडल बता रहीं हैं।