वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के शहडोल का एक वीडियो सामने आया है। जहां की एक तस्वीर विकास के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। एक खाट और उस पर मरीज को लिटाकर तीन किमी तक चलकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग का बेटा और पोता कीचड़ भरे कच्चे रास्ते और नदी को पार करके किसी तरह अस्पताल तक पहुंचे, और बुजुर्ग का इलाज करवाया।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के शहडोल का एक वीडियो सामने आया है। जहां की एक तस्वीर विकास के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। एक खाट और उस पर मरीज को लिटाकर तीन किमी तक चलकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग का बेटा और पोता कीचड़ भरे कच्चे रास्ते और नदी को पार करके किसी तरह अस्पताल तक पहुंचे, और बुजुर्ग का इलाज करवाया। महिला रास्ते भर कराहती रही। मामला शहडोल और अनूपपुर से लगे सोहागपुर जनपद का है। यहां के ग्राम पंचायत बेम्हौरी में सड़कों के नाम पर केवल कच्चा रास्ता है। जिसे पार करने के लिए उफनाता नाला के पार करना पड़ता तब जाकर वो सड़क आएगी जिससे होकर अस्पताल पहुंचा जा सके।