वीडियो एक स्कूल का है जहां वे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपने हाथ से बिना ब्रश और ग्लव्ज यूज किए टॉयलेट साफ कर रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत खटखरी बालिका विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सुर्खियों में है। वीडियो एक स्कूल का है जहां वे अपने हाथ से बिना ब्रश और ग्लव्ज यूज किए टॉयलेट साफ कर रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत खटखरी बालिका विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान उन्हें पता चला कि विद्यालय का टॉयलेट बहुत गंदा है। उन्होंने ब्रश का यूज के बिना अपने हाथों से टॉयलेट को साफ करते नजर आए। रीवा सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।