वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। जहां सीएम शिवराज ने एक कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को फटकार लगा दी। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुराहनपुर के 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना के अंतर्गत भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली तौर पर शामिल हुए थे।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। जहां सीएम शिवराज ने एक कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को फटकार लगा दी। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुराहनपुर के 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना के अंतर्गत भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली तौर पर शामिल हुए थे। जहां सीएम हितग्राहियों से बात कर रहे थे। इस बीच सीएम साहब बुरानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह पर गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि आप इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं, सामने देखें। प्रवीण जी जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बात करने का कोई अधिकार नहीं है। हर किसी की गतिविधि पर मेरी नजर रहती है।