दिवाली सेलिब्रेशन में मध्यप्रदेश के कई जिलों के अनाथ बच्चे शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खुद को अकेला मत समझना-तुम्हारा मामा सरकार और समाज तुम्हारे साथ है। मुख्यमंत्री शिवराज ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई है जिन्होंने कोविड के दौरान अपने मां बाप खो दिए थे। इन अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाते हुए शिवराज सिंह चौहान भी बच्चों के साथ बच्चा बना गए। बच्चों के साथ डांस किया उन्हें अपने हाथ से खिलाया। बच्चों के साथ दीपक भी जलाए। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। दिवाली सेलिब्रेशन में मध्यप्रदेश के कई जिलों के अनाथ बच्चे शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खुद को अकेला मत समझना-तुम्हारा मामा सरकार और समाज तुम्हारे साथ है। उन्होंने बच्चों को जिंदगी में खुश रहने के टिप्स भी दिए।