यहां विरोध करते हुए उग्र हुए कांग्रेसी, एसडीएम के चेहरे पर पोती कालिख, वीडियो आया सामने

वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  के  छिंदवाड़ा  (Chhindwada)  पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और कांग्रेस (Congress) के युवा नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को चौरई में SDM कार्यालय में प्रदर्शन हुआ। इस दौरान नारेबाजी के दौरान  बंटी पटेल ने SDM सी.पी. पटेल का मुंह काला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन वह भी सही तरीके से नहीं चली। जिसके बाद कार्यकर्ता बेकाबू हो गए इस दौरान हलका पथराव भी हुआ।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को 9 सूत्री य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। चौधरी गंभीर सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र गांव में स्थिति काफी गंभीर है। 742 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं साथ ही किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। मक्के का समर्थन मूल्य भी नहीं मिला है। 

वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  के  छिंदवाड़ा  (Chhindwada)  पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और कांग्रेस (Congress) के युवा नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को चौरई में SDM कार्यालय में प्रदर्शन हुआ। इस दौरान नारेबाजी के दौरान  बंटी पटेल ने SDM सी.पी. पटेल का मुंह काला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन वह भी सही तरीके से नहीं चली। जिसके बाद कार्यकर्ता बेकाबू हो गए इस दौरान हलका पथराव भी हुआ।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को 9 सूत्री य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। चौधरी गंभीर सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र गांव में स्थिति काफी गंभीर है। 742 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं साथ ही किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। मक्के का समर्थन मूल्य भी नहीं मिला है। प्रदेश सरकार कमल नाथ का इलाका होने के कारण जिले के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।वहीं मुंह काला करने की घटना को लेकर SDM ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ASP शशांक गर्ग मौके पर रवाना हो गए। बंटी पटेल ने 60 प्रभावित गांवों की 200 किलोमीटर तक की पदयात्रा की है। जिसका शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने और युवा कार्यकर्ताओं ने और नारेबाजी कर SDM कार्यालय में प्रदर्शन किया।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video