जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग, 8-10 लोगों की मौत-देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल (New Life Medicity Hospital) में भीषण आग लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हुई है।

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल (New Life Medicity Hospital) में भीषण आग लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हुई है। हालांकि डीएम ने 4 लोगों को मरने की पुष्टि की है। वहीं हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वाली संख्या बढ़ सकती है।
आग से अस्पताल पूरी तरह जल गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अस्पताल से लोगों को निकालने का काम चल रहा है। मौके पर भारी अफरा-तफरी का माहौल है। लोग अपने मरिजों की हालात की जानकारी लेने के लिए परेशान दिख रहे हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह समेत जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा  समेत एसडीएम मौके पर पहुंच गए है। स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video