वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा(Chhindwara) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। जहां अपनी सास के तानों से प्रताड़ना से परेशान एक बहू ने अपनी बेगुनाह साबित करने लिए वो रास्ता चुना जिसे करने से पहले कोई भी 100 बार सोचेगा। दरअसल सास को लगता था कि बहू ने उसके बेटे पर वशीकरण कराया हुआ है।
वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा(Chhindwara) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। जहां अपनी सास के तानों से प्रताड़ना से परेशान एक बहू ने अपनी बेगुनाह साबित करने लिए वो रास्ता चुना जिसे करने से पहले कोई भी 100 बार सोचेगा। दरअसल सास को लगता था कि बहू ने उसके बेटे पर वशीकरण कराया हुआ है। जिससे वो बहू को बहुत परेशान करती थी। जब किसी भी बात से सास को संतुष्टी नहीं हुई तो बहू ने एक बाबा का सहारा लिया। बाबा ने भी सास को समझाया लेकिन उसने एक नहीं मानी। जिसके बाद बाबा ने बहू को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए चलते अंगारों पर चलने का सुझाव दिया। बहू ने सारे समाज के सामने अग्निपरीक्षा दी। चलते अंगारों पर बहू दो बार चली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।