घटना मध्यप्रदेश के आगर जिले के कांकड़ गांव की है। दलित समुदाय का कहना है कि देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित की थी इसी को लेकर उच्च जाति के लोगों ने हमला कर दिया वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि पांडाल में दो लड़किया अश्लील नृत्य कर रहीं थी।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के नवरात्रि समारोह में दो समुदाय आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। घटना मध्यप्रदेश के आगर जिले के कांकड़ गांव की है। दलित समुदाय का कहना है कि देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित की थी इसी को लेकर उच्च जाति के लोगों ने हमला कर दिया वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि पांडाल में दो लड़किया अश्लील नृत्य कर रहीं थी। जिसे पर शिकायत की तो लोग लाठी डंडा लेकर टूट पड़े। मारपीट की इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।