धार जिले के धामनोद में खलघाट के पास से गुजरते वक्त नर्मदा नदी में गिर गई। खरगोन और धार के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि बस में जितने लोग सवार थे सबकी मौत हो गई हैय़
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में सावन के पहले सोमवार पर एक बड़ा हादसा हो गया। धार जिले में यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी के पास पत्थरों पर गिरी और फिर नर्मदा नदी में उलट गई। जैसे ही ये खबर जिला प्रशासन को मिली हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसा सोमवार सुबह 10 बजे हुआ। बस इंदौर से महाराष्ट्र के पुणे जा रही थी। धार जिले के धामनोद में खलघाट के पास से गुजरते वक्त नर्मदा नदी में गिर गई। खरगोन और धार के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं इंदौर और धार से NDERF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।