यह चमत्कार देख बच्चे के माता पिता-उस रिक्शेवाले से यही कह रहे हैं। उस एक अनजान फरिश्ते ने मेरे लाल की जान बचा ली। वहीं बेटे के पिता बच्चे के पिता आशीष ने कहा-वो हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं था। हम उसको नया रिक्शा बनवाकर देंगे।
टीमकमगढ़.(मध्य प्रदेश). हमने-आपने अक्सर एक कहावत सुनी है, 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'। इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा। जहां मौत के बिल्कुल पास आकर भी एक 3 साल के बच्चे की जान बच गई। चमत्कारिक घटनाक्रम मध्य प्रदेश का टीमकमगढ़ शहर में देखने को मिली है। यह मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। जहां एक बच्चा दूसरी मंजिल पर लगी रेलिंग से झूलते हुए नीचे जा गिरा। लेकिन मासूम को कोई चोट नहीं आई। क्योंकि बच्चा नीचे ना गिरकर सड़क से निकल रहे एक रिक्शे के ऊपर जा गिरा। अचानक रैलिंग पर से उसका हाथ छूटा और सीधा रिक्शे की सीट पर जाकर फंस गया। इस तरह से मासूम की जान बच गई।
माता-पिता ने कहा वह हमारे लिए फरिश्ता बनकर आया था
यह चमत्कार देख बच्चे के माता पिता-उस रिक्शेवाले से यही कह रहे हैं। उस एक अनजान फरिश्ते ने मेरे लाल की जान बचा ली। वहीं बेटे के पिता बच्चे के पिता आशीष ने कहा-वो हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं था। हम उसको नया रिक्शा बनवाकर देंगे। आशीष जैन एक व्यापारी है इस घटना के दौरान वह अपनी दुकान में थे। जब उनके बेटे पर्व के साथ यह घटना हुई उस समय उनकी पत्नी पूर्णिमा जैन घर पर थीं।