मौत के पास जाकर भी बच गई 3 साल के बच्चे की जान, हुआ एक ऐसा चमत्कार

यह चमत्कार देख बच्चे के माता पिता-उस रिक्शेवाले से यही कह रहे हैं।  उस एक अनजान फरिश्ते ने मेरे लाल की जान बचा ली। वहीं बेटे के पिता बच्चे के पिता आशीष ने कहा-वो हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं था। हम उसको नया रिक्शा बनवाकर देंगे। 

टीमकमगढ़.(मध्य प्रदेश). हमने-आपने अक्सर एक कहावत सुनी है, 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'। इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा। जहां मौत के बिल्कुल पास आकर भी एक 3 साल के बच्चे की जान बच गई। चमत्कारिक घटनाक्रम मध्य प्रदेश का टीमकमगढ़ शहर में देखने को मिली है। यह मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। जहां एक बच्चा दूसरी मंजिल पर लगी रेलिंग से झूलते हुए नीचे जा गिरा। लेकिन मासूम को कोई चोट नहीं आई। क्योंकि बच्चा नीचे ना गिरकर सड़क से निकल रहे एक रिक्शे के ऊपर जा गिरा। अचानक रैलिंग पर से उसका हाथ छूटा और सीधा रिक्शे की सीट पर जाकर फंस गया। इस तरह से मासूम की जान बच गई।

माता-पिता ने कहा वह हमारे लिए फरिश्ता बनकर आया था
यह चमत्कार देख बच्चे के माता पिता-उस रिक्शेवाले से यही कह रहे हैं।  उस एक अनजान फरिश्ते ने मेरे लाल की जान बचा ली। वहीं बेटे के पिता बच्चे के पिता आशीष ने कहा-वो हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं था। हम उसको नया रिक्शा बनवाकर देंगे। आशीष जैन एक व्यापारी है इस घटना के दौरान वह अपनी दुकान में थे। जब उनके बेटे पर्व के साथ यह घटना हुई उस समय उनकी पत्नी पूर्णिमा जैन घर पर थीं।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video