बारिश का तांडव: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कहा-आने वाले इन दिनों में होगी और ज्यादा बारिश

भारी बारिश के चलते प्रशासन ने राज्य के करीब 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक के ममता यादव के मुताबिक 3 से 4 दिन बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। इस बारिश का प्रभाव आने वाले मौसम पर पड़ेगा।  

भोपाल. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और में लगातार बारिश हो रही है। पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। प्रदेश के सभी नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। रहवासी इलाके में पानी भर गया है। पूरी तरह से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रशासन ने राज्य के करीब 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक के ममता यादव के मुताबिक 3 से 4 दिन बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। इस बारिश का प्रभाव आने वाले मौसम पर पड़ेगा।  

एमपी के सभी डैम के खोलने पड़े गेट
अगर हम एमपी की बात करें तो बारिश के कारण जबलपुर के बरगी बांध पानी से लबालब हो गया है। इस वजह से बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं भोपाल के भदभदा डैम और कलियासोत डैम को भी एक बार खोलना पड़ा है। साथ ही रायसेन के बारना डैम के सभी गेटों के साथ होशंगाबाद के तवा के 9 गेट खोले गए। प्रदेश में कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नर्मदा नदी। यहां आसपास रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दे दी गई है। इस सीजन में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video