मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक अचंभित करने वाली भूगर्भीय घटना सामने आई है। यहां रविवार शाम चीलर नदी में अचानक विस्फोट होते देखकर लोग सकते में आ गए।
शाजापुर. अभी तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा कि स्टंट के दौरान पानी में ब्लास्ट हुए हों। या गाने में सुना होगा कि 'पानी में लग गई आग!' लेकिन यहां रियल में ऐसी घटना सामने आई है। रविवार शाम 5.35 मिनट पर अचानक चीलर नदी में विस्फोट होना शुरू हो गए। धमाके दूर-दूर तक सुनाई पड़े। बताते हैं कि 40 सेकंड में 10 से ज्यादा धमाके हुए। उस वक्त ब्रिज से लोग आ-जा रहे थे। धमाके देखकर लोग सहम उठे। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि उसके हाथ में करने को कुछ नहीं था। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। अब इस भूगर्भीय घटना की जांच की जा रही है। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हुई है।