अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के एक अफसर को बल्ले से पीटने के बाद विवादों में घिरे भाजपा के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय इस बार अपने डांस के कारण चर्चाओं में हैं।
इंदौर. भाजपा के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय 'खलनायक' फिल्म के गाने पर डांस को लेकर चर्चाओं में हैं। इससे पहले वे अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के एक अफसर को बल्ले से पीटने के बाद विवादों में आए थे। आकाश 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाने पर डांस करते देखे गए। बताते हैं कि मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक पार्टी रखी थी। इसमें आकाश विजयवर्गीय शामिल हुए थे। इसी दौरान वे डांस करते देखे गए।